21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई को घेरेंगे विद्युत कार्यालय

भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी से नाराज हैं. लोगों का कहना है कि फ्रेंचाइजी द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल भेज कर परेशान किया जा रहा है. एक महीने का बिल हजारों में भेज दिया जाता है. शिकायत करने पर कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. यह भी बताया कि […]

भुरकुंडा : भुरकुंडा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी से नाराज हैं. लोगों का कहना है कि फ्रेंचाइजी द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल भेज कर परेशान किया जा रहा है. एक महीने का बिल हजारों में भेज दिया जाता है. शिकायत करने पर कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. यह भी बताया कि मीटर की रीडिंग व भेजे गये बिल में कहीं कोई एकरूपता नहीं है.

सब कुछ मनमाने ढंग से हो रहा है. फ्रेंचाइजी के कार्यो से नाराज क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता कई बार बैठक कर चुके हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग भी फ्रेंचाइजी कंपनी से सुधार की मांग कर चुके हैं. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. दुकानदार संघ व जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को भुरकुंडा बाजार में बैठक कर फ्रेंचाइजी को हटाने की मांग करते हुए 31 मई को विद्युत कार्यालय भुरकुंडा का घेराव करने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि पहले चरण के आंदोलन के बाद भी यदि कोई ठोस हल नहीं निकाला गया, तो कार्यालय में अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया जायेगा. बैठक में संतोष सिंह, सूरज शर्मा, इम्तियाज अहमद, सुनील शर्मा, रमेश वर्मा, मृत्युंजय सिंह, जितेंद्र वर्मा, अरुण महतो, अशोक ठाकुर, कैलाश ठाकुर, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, पप्पू आलम, धर्मेद्र यादव, वकील अहमद, प्रभात शर्मा, दीपक शर्मा, ललन सिंह, जगेश्वर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें