रामगढ़: शनिवार की रात छुट्टी पर घर आये साहू कॉलोनी निवासी थल सेना के लांस नायक सुनील कुमार ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के एस्कॉट वाहन के पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. आज इस मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है. मंत्री के विरोधी इस मामले को हवा देने लगे हैं.
बताया जाता है कि मंत्री के एस्कॉट में स्कॉर्पियो लेकर सैनिक द्वारा घुसने के बाद विवाद बढ़ा था. आज कभी मंत्री के करीबी रहे आैर अब विरोधी राजीव जायसवाल ने पत्रकार सम्मेलन कर इस घटना का दोषी मंत्री को ठहराया. राजीव जायसवाल ने रविवार को होटल ट्रीट के सभागार में पत्रकार सम्मेलन किया. उनके साथ सैनिक सुनील कुमार भी थे. राजीव जायसवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की शह पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की. राजीव जायसवाल ने झाविमो की ओर से निंदा करते हुए मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष गोविंद बेदिया, नरेश मुंडा, राहुल पासवान, छोटेलाल महतो, छत्रु महतो, पिंटू महतो, सहेंद्र दास, तपेश्वर महतो, रामदेव महतो मौजूद थे.
जिला परिषद सदस्य ममता देवी ने की सैनिक से मुलाकात
जिला परिषद सदस्य ममता देवी ने रविवार को सैनिक सुनील कुमार के घर पहुंच कर सैनिक से मुलाकात की. सैनिक सुनील कुमार ने आपबीती जिला पार्षद ममता देवी को बतायी. ममता देवी ने कहा कि मंत्री व उनके लोगों ने रामगढ़ में कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. हमलोग ऐसा अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ममता देवी अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी किशोर कुमार रजक से मुलाकात की. ममता देवी के साथ शंकर करमाली, सुधीर कुमार मंगलेश, अमित कुमार, गौरीशंकर महतो, हेमंत चौधरी, विनित कुमार, परमेश्वर महतो, मानिक पटेल, एनामुल अंसारी, परवेज अलाम, विकास कुमार थे.
सैनिक के साथ मारपीट की घटना दुखद : धनंजय
भाजयुमो नेता व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धंजय कुमार पुटूस ने भी बयान जारी कर घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मंत्री की उपस्थिति में घटना का होना आश्चर्यजनक है.
सुरक्षा घेरा तोड़ने पर कार्रवाई की जाये : विजय साहू
आजसू पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष विजय कुमार साहू ने सैनिक विवाद मामले में बयान जारी किया है. विजय कुमार साहू ने कहा है कि एक व्यक्ति (काला स्कॉर्पियो काला शीशा) मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की सुरक्षा के घेरे में घुस गया. मना करने के बावजूद उक्त व्यक्ति ने बात नहीं मानी. जब उसे रोका गया, तो वह कर्मियों को गाली-गलौज करते हुए भाग गया. उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गयी. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ने पर कार्रवाई करने की मांग की है.