33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीद कर पी रहे हैं पानी

सीसीएल सौंदा में डैम का पाइप फटने से परेशानी पतरातू स्थित वाटर फिल्टर वर्कर्स से इस पाइपलाइन में पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी है भुरकुंडा : पिछले तीन-चार दिनों से पतरातू प्रखंड से लेकर रामगढ़ तक के लोग पानी के लिए परेशान हैं. यह स्थिति पतरातू डैम से रामगढ़ तक जानेवाली पाइप फट […]

सीसीएल सौंदा में डैम का पाइप फटने से परेशानी
पतरातू स्थित वाटर फिल्टर वर्कर्स से इस पाइपलाइन में पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी है
भुरकुंडा : पिछले तीन-चार दिनों से पतरातू प्रखंड से लेकर रामगढ़ तक के लोग पानी के लिए परेशान हैं. यह स्थिति पतरातू डैम से रामगढ़ तक जानेवाली पाइप फट जाने के कारण उत्पन्न हुई है. यह पाइप लाइन सीसीएल सौंदा स्थित क्रशर के पास भू-धंसान के कारण फट गयी है.
इस पाइप से लगातार पानी बहने के कारण आगे तक पानी नहीं पहुंच रहा था. अब बीते तीन दिनों से पतरातू स्थित वाटर फिल्टर वर्कर्स से इस पाइपलाइन में पानी की सप्लाई बंद कर दी गयी है. इसके कारण पतरातू से लेकर सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौंदा, गिद्दी, भुरकुंडा रिवर साइड, एनटीएस बरकाकाना, सयाल, रामगढ़ कैंट को पानी नहीं मिल रहा है.
यही हाल सौंदा बस्ती, सौंदा डी का है. पतरातू फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई के लिए दो पाइप बिछायी गयी है. रामगढ़ कैंट के लिए 18 इंच व अन्य क्षेत्रों के लिए 16 इंच मोटी पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था है, जो वर्तमान में पूरी तरह ठप है.
लाखों खर्च के बावजूद नहीं सुधरी व्यवस्था : जिस स्थान पर पतरातू डैम की पाइप लाइन डैमेज हुई है, उसकी मरम्मत पर सीसीएल प्रबंधन अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुका है.
दो महीने मरम्मत के लिए लाखों रुपये का टेंडर हुआ था. काम भी हुआ, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मरम्मत के बाद भी प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहता रहा.
भू-धसान है समस्या का मुख्य कारण : भू-धसान के कारण पाइप लाइन डैमेज हुई है. यहां पाइप लाइन के अगल-बगल बंद कोयला खदान है. इसमें वर्षों से आग लगी हुई है. लगातार भू-धसान होने से परेशानी हो रही है. इसके जद में आकर पाइन लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. ऐसा ही हाल सौंदा डी में स्थित पाइप लाइन का है. तीन दिन पूर्व यहां बंद खदान में भू-धंसान होने से जलापूर्ति ठप हो गयी थी. भुरकुंडा के आइएजी मोड़ के पास भी मोटी पाइप भू-धंसान की गिरफ्त में है. पाइप लाइन यहां पर कभी भी डैमेज हो सकती है.
दो दिनों में दुरुस्त हो जायेगी व्यवस्था : प्रबंधन
दो दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कर लेने का प्रयास किया जा रहा है. एक अभियंता को इस काम में लगाया गया है. फिलहाल हम बाहर हैं. उक्त बातें बरका-सयाल के एसओ सिविल बीएन वर्मा ने कही. कहा कि तीन दिनों से मरम्मत का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें