9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोल्ड मेडलिस्टों से मिले कुलपति, उज्जवल भविष्य की कामना की

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह व कुलसचिव डॉ नफीस अहमद से शिष्टाचार मुलाकात की.

मेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह व कुलसचिव डॉ नफीस अहमद से शिष्टाचार मुलाकात की. मौके पर कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि गोल्ड मेडल प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है. बल्कि यह विश्वविद्यालय की सशक्त शैक्षणिक परंपरा व गुणवत्ता का भी प्रतीक है. उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, ईमानदारी व समर्पण के साथ आगे बढ़ते हुए समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया. कुलसचिव डा नफीस अहमद ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि विश्वविद्यालय मेधावी विद्यार्थियों को आगे भी हर संभव प्रोत्साहन दिया जाता रहेगा. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उन्हें नये वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. विद्यार्थियों ने कहा कि एनपीयू में प्राप्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षकों का सहयोग व सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण ही उनकी इस उपलब्धि का आधार बना. इस अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिक्षा, शोध व भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई. मौके पर गोल्ड मैडलिस्ट छात्र ज्ञान श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, शिवनंदन कुमार, रंजन कुमार यादव, रिमझिम कुमारी सहि कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel