9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सशक्त बनाना ही उद्देश्य : हितेंद्र अवस्थी

ग्रासिम सीएसआर रेहला के तत्वावधान में बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला उद्यमिता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिशनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया

विश्रामपुर. ग्रासिम सीएसआर रेहला के तत्वावधान में बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला उद्यमिता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिशनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला के इकाई प्रमुख हितेंद्र केशव अवस्थी एवं मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर इकाई प्रमुख श्री अवस्थी ने कहा कि ग्रासिम सीएसआर का निरंतर प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग रे महिलाओं को कौशल विकास एवं आजीविका से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी एवं सशक्त बनाना है. वर्तमान में ग्रासिम सीएसआर द्वारा महिला उद्यमिता से जुड़ी अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें महिला सदस्यों को दुकान, सिलाई-कटाई प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कौशल विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन प्रशिक्षण महिलाओं के लिए स्वरोजगार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं.विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख श्री दास ने कहा कि महिलाओं के कौशल विकास के लिए विभिन्न नयी परियोजनाएं संचालित करने की योजना है. साथ ही प्रशिक्षित महिलाओं को ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए 800 जोड़े से अधिक यूनिफॉर्म सिलाई का कार्य दिये जाने का प्रस्ताव भी दिया. विशिष्ट अतिथि महिला मंडल की अध्यक्षा नमिता अवस्थी द्वारा शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही सिलाई-कटाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया.कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी अनिल गिरि ने किया. मौके पर महिला मंडल की सदस्य माधवी सचान, अनुपमा मिश्रा, वंदना झा, जन सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता मोहम्मद कैफ, भोला सिंह, वीरेंद्र सिंह, मारुति नंदन त्रिपाठी, आफताब अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel