24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश की सरेआम अनदेखी, अंतरराज्यीय बसों में जान पर खेलकर यात्रा करने की मजबूरी

हैदरनगर (जफर इमाम) : पलामू जिले में रोजाना वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में बाइक चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाती अंतरराज्यीय बसों, ऑटो एवं अन्य सवारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्षमता से तीन गुना सवारी, दोगुना किराया वसूलते वाहनों पर यात्री जान पर खेलकर यात्रा करने पर मजबूर हैं.

हैदरनगर (जफर इमाम) : पलामू जिले में रोजाना वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में बाइक चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाती अंतरराज्यीय बसों, ऑटो एवं अन्य सवारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्षमता से तीन गुना सवारी, दोगुना किराया वसूलते वाहनों पर यात्री जान पर खेलकर यात्रा करने पर मजबूर हैं.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बसों व अन्य छोटे सवारी वाहनों का परिचालन राज्य के अंदर करने, क्षमता से आधा सवारी बैठाने व दोगुना किराया लेने की अनुमति दी है. बावजूद इसके बसों व अन्य छोटे सवारी वाहनों में क्षमता से तीन गुना अधिक सवारी बैठाए जा रहे हैं. यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है. राज्य के बाहर से बसों के आने-जाने पर जिला प्रशासन व पुलिस मौन है.

बस यात्रियों ने बताया कि गढ़वा भाया मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला, दंगवार के रासते आधा दर्जन बसों का परिचालन लगातार हो रहा है. हैदरनगर से बिहार के डेहरी ऑन सोन 60 किमी है, जिसका किराया 120 रुपये लिया जा रहा है. हैदरनगर से गढ़वा की दूरी महज 50 किलोमीटर है, जिसका किराया 100 रुपये वसूला जा रहा है, जबकि हैदरनगर से डालटनगंज की दूरी 90 किलोमीटर है. इसका किराया 200 रुपये लिया जा रहा है.

Also Read: बिहार, बंगाल और यूपी के लिए जमशेदपुर से इस दिन से चलेंगी 125 बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत

ऑटो व अन्य छोटे वाहनों पर सीट से अधिक सवारी बैठाने के बावजूद हैदरनगर से जपला 7 किलोमीटर का किराया 30 रुपये, हैदरनगर से पंसा व मोहम्मदगंज 13 किलोमीटर का किराया 40 रुपये वसूला जा रहा है. यात्री शकील खान, संतोष चंद्रवंशी व अन्य ने कहा कि सरकार ने दिशा निर्देश जारी तो कर दिया, लेकिन उसका पालन सिर्फ अधिक किराया के लिए किया जा रहा है. सभी बसों व छोटे वाहनो में सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यात्रियों ने कहा कि पुलिस व परिवहन विभाग का डंडा सिर्फ बाइक चालकों पर चलता है.

Also Read: Double Murder Case : झारखंड में दो युवकों की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

आपको बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 8 नवंबर 2020 से अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की अनुमति दी है, लेकिन पलामू में धड़ल्ले से अंतरराज्यीय बसें सरकार के आदेश की अनदेखी करते हुए चल रही हैं. कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Assembly By-Election 2020 : बाबूलाल मरांडी ने उपचुनाव के बहाने शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कह दी ये बड़ी बात

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें