मेदिनीनगर. अखिल भारतीय डाकघर व रेल मेल सेवा पेंशनर संघ ने पेंशन से जुड़े मांगों को आंदोलन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को शहर के प्रधान डाकघर परिसर में पेंशनरों ने प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह व संचालन संघ के सचिव उमाशंकर शर्मा भट्ट ने किया. धरना में शामिल डाक विभाग के पेंशनरों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया. संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार डाक विभाग सहित अन्य विभाग के पेंशनरों के हितों की रक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. केंद्र सरकार ने पेंशनरों को दो भागों में विभक्त कर दिया है.सरकार ने जो शर्त रखी है, उसके मुताबिक एक जनवरी 2026 से पूर्व सेवानिवृत पेंशनधारकों को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने की आशंका है. पेंशनरों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पेंशन राशि के भुगतान में एकरूपता व पारदर्शिता रखे,ताकि सभी पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चल रहा है. मौके पर गिरिवर सिंह कुशवाहा, शिवकुमार साह, रामजन्म ठाकुर, गिरिवर राम, ईश्वरी पांडेय, अखिलेश पांडेय, अरुण कुमार वर्मा, रामनरेश राम, कामेश्वर राम, रामे उरांव सहित कई पेंशनर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

