पाटन : प्रखंड के लोइंगा के मटंगवाटांड़ की एक नाबालिग लड़की हत्या के हत्यारा को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. हत्या की सूचना के अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बीएन सिंह लोइंगा पहुंचे. वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात किया. मृतका की मां प्रतिमा कुवर से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारा को दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी करे. अन्यथा पुलिस करती है तो प्रखंड से मुख्यालय तक आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मासूम की हत्या अपराध नहीं जघन्य अपराध है. इस मामले को लेकर एसपी से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मासूम की निर्मम हत्या की गयी है. वहीं साक्ष्य को छिपाने के लिए हत्या करने के बाद डोभा में फेंक दिया गया है. साथ ही आंख को फोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि मासूम की शरीर पर कई जख्म का निशान पाया गया है. साथ ही धारदार हथियार से भी वार किया गया है. इस हत्या में एक युवक का नाम सामने आ रहा है उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है. ग्रामीणों का कहना है कि मनीता के परिजन को न्याय मिले, श्री सिंह ने कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ा है. उताकी गांव में जयशंकर ठाकुर की निर्मम हत्या एक बालिका की निर्मम हत्या कर दी गयी है, जो समाज के लिए घातक है, जिला प्रशासन मामले का खुलासा करें. अपराधी को गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. मौके पर पव न विश्वकर्मा प्रखंड सचिव भाकपा वाले पाटन, ईश्वरी महतो राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,श्याम नारायण भुई या बामसेफ सदस्य गुड्डू भुईयां, रवि पाल, सामाजिक न्याय परिषद के प्रमंडलीय अध्यक्ष संजय भुईया, सदस्य बृजमोहन भुईया, रवि कुमार, उषा देवी, शांति देवी, लोइंगा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव,सुरेश यादव, भोला यादव, सत्येंद्र गुप्ता, सत्तार अंसारी, अमर भुइयां, उपेंद्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

