फोटो 26 डालपीएच 25 मेदिनीनगर. पलामू जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या से आमलोग जूझ रहे हैं. 12 घंटे बामुश्किल बिजली मिल रही है. जिसमें लो वोल्टेज की शिकायत मिल रही है. उमस भरी गरमी से भी लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं रहने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. रात्रि में पांच से छह घंटे बिजली गुल रह रही है. जिसके कारण लोगों को नींद भी पूरी नही हो पा रही है. चैनपुर प्रतिनिधि के अनुसार बिजली की आंख मिचौली से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. हरिहरगंज : खेता पर पड़ रहा है असर नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं. इसे लेकर लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. बिजली की आंख मिचौली से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण व्यवसाय व खेती कार्य पर भी असर पड़ रहा है. लोग बिजली कटौती के साथ-साथ लो-वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं. बिजली आधारित व्यवसाय करने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान सहन करना पड़ रहा है. पांडू : प्रखंड क्षेत्र में 20 घंटे बिजली मिल रही है. बारिश के कारण बिजली बाधित हो जाती है. विश्रामपुर : रेहला – बी मोड़ में विद्युत ग्रिड व आपूर्ति ग्रिड दोनों ही है. जिस कारण बिजली की आपूर्ति बेहतर है. पांकी : बिजली की स्थिति लचर है. बारिश होने के बाद घंटों बिजली गुल हो जाती है. विभाग इस मामले में उदासीन है. लोगों का आरोप है कि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी समय पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल नहीं कर पाते है. नीलांबर-पीतांबरपुर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान है. लोगों का कहना है कि बिजली की आंख मिचौनी उनकी परेशानी का सबब बना हुआ है. उमस भरी गरमी में बिजली की कटौती किये जाने से परेशानी बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

