27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : लंबे अरसे के बाद सोन नदी सूखने की कगार पर, लोग पानी के लिए परेशान

लोग जिस स्थान से नाव पर सवार होकर सोन नदी को पार करके बिहार जाते थे. इन दिनों पैदल ही सोन नदी को पार कर जा रहे हैं. नाविकों की आजीविका संकट में आ गयी है. उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोन नदी सैकड़ों गांव के लिए जीवनदायी मानी जाती है.

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र के कई हिस्सों में जलापूर्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत सोन नदी माना जाता है. लंबे अरसे के बाद यह नदी सूखने की कगार पर है. वर्तमान समय में पानी काफी कम हो गया है. जल स्तर काफी कम होने के कारण अधिकांश जगह में सिर्फ बालू ही बालू नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, गहरे पानी वाले नदी के हिस्से में पानी काफी कम हो गया है.

पैदल सोन नदी को पार कर रहे हैं लोग

लोग जिस स्थान से नाव पर सवार होकर सोन नदी को पार करके बिहार जाते थे. इन दिनों पैदल ही सोन नदी को पार कर जा रहे हैं. नाविकों की आजीविका संकट में आ गयी है. उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोन नदी सैकड़ों गांव के लिए जीवनदायी मानी जाती है. हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में इसी सोन नदी से पानी की आपूर्ति की जाती है. जिस तरह सोन नदी का जलस्रोत कम हो रहा है अगर यही हाल रहा, तो शहर की पानी आपूर्ति बाधित हो सकती है.

सोन नदी में पानी हुआ कम, लोगों की चिंता बढ़ी

सोन नदी के पानी कम होने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. इधर हुसैनाबाद क्षेत्र के अन्य नदी नाले कला बाहर पोखर करीब-करीब सूख चुके हैं. इस कारण क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है. भीषण गर्मी के बीच लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. पिछले वर्ष मई- जून के महीने में करीब 12 फीट पानी लगा रहता था.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में सोन नदी के किनारे मिला लापता युवती का शव, हत्या की आशंका, जांच कर रही पुलिस

सोन से पाइपलाइन के जरिये गढ़वा तक जलापूर्ति की है योजना

इस बार छह फीट के करीब पानी जमा है. जलस्तर गिरने से आनेवाले समय में लोगों के लिए परेशानी बढ जायेगी. सोन नदी से ही पाइप लाइन के सहारे पलामू के कई प्रखंडों के अलावा गढ़वा जिला को भी इसी सोन नदी से पानी पहुंचाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें