32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना मुक्त हुआ पलामू , सात मरीज भी हुए स्वस्थ, जिले में कुल 15 मरीज हो चुके थे संक्रमित

मेदिनीनगर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिला‍फ चल रही जंग में पलामू को जीत हासिल हुई है. अब तक पलामू में कोरोना संक्रमण के सभी 15 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार की शाम में सात मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. पूर्व में आठ मरीज स्वस्थ हुए थे. इस तरह पलामू में कोरोना संक्रमित 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से स्वस्थ हो चुके संक्रमितों को छुट्टी मिल गयी. इन सातों मरीजों को कोरोना डेडिकेटेड केयर सेंटर में रखा गया था.

मेदिनीनगर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिला‍फ चल रही जंग में पलामू को जीत हासिल हुई है. अब तक पलामू में कोरोना संक्रमण के सभी 15 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. गुरुवार की शाम में सात मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. पूर्व में आठ मरीज स्वस्थ हुए थे. इस तरह पलामू में कोरोना संक्रमित 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से स्वस्थ हो चुके संक्रमितों को छुट्टी मिल गयी. इन सातों मरीजों को कोरोना डेडिकेटेड केयर सेंटर में रखा गया था.

स्वस्थ हो चुके मरीजों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया घर

पलामू जिले में सात कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर पहुंचाया गया. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी एवं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ केएन सिंह ने उनलोगों को उपहारस्वरूप फल, मास्क व सेनिटाइजर देकर घर के लिए विदा किया गया. एंबुलेंस द्वारा उनलोगों को घर तक पहुंचाया गया. सीएस ने बताया कि जो मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, उनमें से दो मनातू, दो पाटन व तीन छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के हैं. चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने उन मरीजों की देखभाल की. इलाज के साथ-साथ उन्हें खानपान की अच्छी सुविधा दी गयी. च्यवनप्राश, काढ़ा व हल्दी मिला दूध का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी. मौके पर डॉ एमपी सिंह, डॉ अनिल श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव, अनिल कुजूर, केयर सेंटर की जयंती देवी, रीना देवी, रूनी कुमारी, सविता, नीता, पिंकी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व प्रशासन की टीम को बधाई दी है. उपायुक्त ने कहा कि इन लोगों के अथक प्रयास से कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं. इस तरह पलामू को कोरोना मुक्त बनाने में इन लोगों की सक्रिय भूमिका रही है. उपायुक्त ने पलामूवासियों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें. सिविल दर्जन डॉ जॉनएफ केनेडी ने कहा कि पलामू कोरोना मुक्त हुआ. यह पलामूवासियों के लिए खुशी की बात है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें