15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें Pics

महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. पलामू के बाजार में छठ सामानों की खरीदारी भी बढ़ने लगी है. अभी से ही छठ गीत बजने से वातावरण भक्तिमय होने लगा है. वहीं, बाजार में सूप-दउरा समेत चूल्हा, साड़ी और अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 8
कोयल नदी के तट पर होती है शहर मुख्य छठ घाट

डालटनगंज शहर के कोयल नदी के तट पर काफी बढ़ा छठ घाट है. यह मुख्य रूप से तीन हिस्सों में है. बेलवातिका स्थित पंपू कल घाट से लेकर पंचमुखी शिव मंदिर तक का घाट, नवाटोली स्थित चित्रगुप्त मंदिर से गिरिवर स्कूल होते हुए शिवाला रोड तक का घाट, हमीरगंज सूर्य मंदिर के सामने से लेकर बीएन कॉलेज तक का घाट है. इसके अलावा कई अन्य छोटे घाट भी हैं जहां छत व्रती छठ करते हैं. इन सबमें सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र चित्रगुप्त मंदिर से शिवाला घाट तक रहता है. सबसे अधिक भीड़ यही रहती है. इन सभी घाटों की साफ-सफाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 9
महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू

छठ महापर्व को लेकर मेदिनीनगर में तैयारी शुरू हो गई है. हर तरफ छठ गीतों का बजना शुरू हो गया है. बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामान खरीदने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. सामाजिक संगठन के लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे है. प्रशासनिक तैयारी को जा रही है. सुरक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. ट्रैफिक की समस्या न हो, इसलिए शहर को कई जोन में बांटकर वन-वे करने की योजना बनायी जा रही है. 

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 10
सूप-दउरा खरीदने के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

सूप-दउरा सहित छठ पूजा के अन्य सामान खरदीने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी है. मुख्य रूप से बड़ा बाजार और बेलवाटिका बाजार में लोग छठ का सामान खरीदते हैं. यहां सूप 200 रुपये जोड़ा, दाउरा 200 से 300 रुपये प्रति पीस, बेना 30 से 40 रुपये, झाड़ू 30 से 45 रुपये, पीतल का बर्तन 700 रुपये प्रति किलोग्राम, लोहा चदरा का चूल्हा 300 से 370 रुपये तक मिल रहे हैं.

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 11
लाल-पीला साड़ी की बढ़ी डिमांड

महापर्व छठ के लिए नयी साड़ी खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. दुकानों में छठ के लिए खास पीला और लाल साड़ी मंगाया गया है जो 300 रुपये से 1200 रुपये तक के है. इसके अलावा महंगी साड़ियां भी उपलब्ध है.

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 12
छठ सामान से भरा बाजार

पलामू का बाजार इनदिनों छठ सामान से भर गया है. जैसे-जैसे महापर्व छठ की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है.

Undefined
Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें pics 13
चार पहिया वाहन के कारण हो रही है परेशानी

एक तो महापर्व छठ को लेकर बाजार में काफी भीड़ है. ऊपर से कुछ लोग अपनी चार पहिया वाहन लेकर बाजार में घुस जा रहे हैं, जिससे लोगों को खरीदारी में काफी परेशानी हो रही है. पुलिस की व्यवस्था बाजार में नहीं थी जिससे लोग बेपरवाह होकर अपनी गाड़ियों को कही भी पार्किंग कर रहे हैं.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel