17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकत की फोटो Close to my eyes को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, कोटाम गांव के बच्चे की तस्वीर ने दिलायी उपलब्धि

प्रेस फोटोग्राफर सैकत सोसाइटी द्वारा खींची गयी तस्वीर 'क्लोज टू माय आईज' के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. सैकत को यह उपलब्धि पलामू टाइगर रिजर्व के कोटाम गांव के एक बच्चे की खींची तस्वीर से मिली है. इस उपलब्धि को सैकत ने पलामू की खूबसूरत वादियां व लोगों को समर्पित है.

Jharkhand News (मेदिनीनगर) : प्रभात खबर के छायाकार व धनबाद कैमरा क्लब के सचिव सैकत चट्टोपाध्याय को उनकी खींची हुई तस्वीर ‘क्लोज टू माय आईज’ के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. यूथ फोटोग्राफी सोसायटी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के ओपन कलर सेक्शन में सैकत को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है. इसके अलावे उनकी तीन अन्य तस्वीरों को प्रतियोगिता में एक्सेप्टेंस भी मिला.

Undefined
सैकत की फोटो close to my eyes को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, कोटाम गांव के बच्चे की तस्वीर ने दिलायी उपलब्धि 2

प्रेस फोटोग्राफी के साथ-साथ सैकत अपनी तस्वीरों के माध्यम से पलामू की खूबसूरती को सामने लाने के उनके प्रयास के लिए भी जाने जाते हैं. प्रभात खबर को सैकत ने बताया कि उनके पास आज जो कुछ भी है वो पलामू से ही लिया हुआ है. इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय पुरष्कार को वे पलामू की खूबसूरत वादियां व यहां के लोगों को समर्पित करते हैं.

जिस तस्वीर को पुरस्कृत किया गया है वो पलामू टाइगर रिजर्व के कोटाम गांव के एक बच्चे का है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार फोटो मेंटर और धनबाद कैमरा क्लब के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव के कारण मिल पाया है. पिछले एक साल से श्री श्रीवास्तव से फोटोग्राफी के नयी तकनीकों को सीखने का मौका मिला, जिससे फोटोग्राफी की गुणवत्ता में सुधार हुआ.

Also Read: Jharkhand News: पारंपरिक आदिवासी ज्वेलरी ‘आदिवा’ से मिलेगी नयी पहचान, दुमका व खूंटी की दीदियां बना रही आभूषण

उन्होंने कहा कि बिना तकनीक जाने किया गया फोटोग्राफी एक स्तर से ज्यादा आगे नहीं जा पाता है. फोटोग्राफी में अच्छा करने के लिए एक अच्छे विजन के साथ तकनीक को जानना बेहद जरूरी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें