17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्कॉन आज निकालेगा रथयात्रा, तैयारी पूरी

जिले में अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) संस्था द्वारा आयोजित रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं.

अटूट श्रद्धा, आस्था व आत्म समर्पण का पर्व है रथयात्रा: गौरधाम दास फोटो 26 डालपीएच- 11 मेदिनीनगर. जिले में अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) संस्था द्वारा आयोजित रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. शुक्रवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना कर रथयात्रा प्रारंभ की जायेगी. यह यात्रा दोपहर 2 बजे हरे कृष्ण निवास, पुलिस लाइन रोड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए 14 किलोमीटर की परिक्रमा कर वापस लौटेगी. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में मायापुर से पधारे इस्कॉन के प्रचारक गौरधाम दास ने जानकारी दी कि पलामू में पिछले 11 वर्षों से इस्कॉन रथयात्रा महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इस बार विशेष उत्साह एवं भक्ति भाव के साथ तैयारियां की गयी है. उन्होंने बताया कि रथयात्रा महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए आस्था, समर्पण और आध्यात्मिक उन्नति का पर्व है. भगवान के रथ को खींचना पुण्य फलदायक माना जाता है और इससे मनुष्य के पापों का नाश तथा भक्ति भावना की जागृति होती है. महोत्सव में इस्कॉन से जुड़े भक्तों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, पुरुष एवं युवा भाग लेंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए इस्कॉन से जुड़े सदस्य सक्रिय हैं. निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास से शुक्रवार को दोपहर दो बजे रथ यात्रा निकलेगी.शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रथ यात्रा वापस होगी. 14 किलोमीटर दूरी भ्रमण करने के बाद रथयात्रा महोत्सव का समापन होगा. महोत्सव में मायापुर धाम से पधारे श्रीधर प्रभु, बहुरूप जगन्नाथ दास, सुखी श्याम, अमिया विलास, गोपाल, बालगोपाल, गोविंद दास एवं संजय पांडेय समेत अन्य कई भक्त उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel