17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पलामू के डॉ श्रवण को ICPR पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप, दो वर्षों में पूरा करेंगे रिसर्च वर्क

Jharkhand News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (वाराणसी) से दर्शन शास्त्र में एमए, रांची विश्वविद्यालय रांची से दर्शनशास्त्र से एमए फिल व पीएचडी की है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा (बिहार) के प्रो किस्मत कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र) के निर्देशन में रिसर्च वर्क पूरा करेंगे.

Jharkhand News: झारखंड कला रत्न एवं यूपी गौरव रत्न से सम्मानित पलामू जिले के हुसैनाबाद के डॉ श्रवण को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा ICPR PDF (पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप) फेलोशिप मिली है. इसके तहत विशेष शोध कार्य को लेकर ICPR द्वारा इन्हें दो वर्ष के लिए 30 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जायेगी.

पूरे देश से 15 स्टूडेंट्स का चयन

यह सम्मान पीएचडी करने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष शोध कार्य करने को लेकर प्रदान किया जाता है. आपको बता दें कि इस विशेष शोध कार्य के लिए पूरे देश से मात्र 15 प्रतिभाशाली डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित छात्रों का चयन किया जाता है. इसमें एक नाम हुसैनाबाद के डॉ श्रवण का भी शामिल है.

Also Read: झारखंड में सड़क पर गिरा तिलकुट खाना पड़ा महंगा, एक ही परिवार के एक बच्चे की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
दर्शनशास्त्र से की है पीएचडी

झारखंड के हुसैनाबाद विधानसभा के कुकही ग्राम में जन्मे डॉ श्रवण की शुरुआती शिक्षा बिलासपुर के सरस्वती शिशु मन्दिर से पूरी हुई. 10वीं के बाद इन्होंने पलामू जिले के मेदिनीनगर से इंटरमीडिएट व स्नातक की शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (वाराणसी) से दर्शन शास्त्र में एमए, रांची विश्वविद्यालय रांची से दर्शनशास्त्र से एमए फिल व दर्शनशास्त्र से ही पीएचडी करने के साथ-साथ संगीत जगत में भी लोकप्रियता हासिल की.

Also Read: Jharkhand News:झारखंड के गुमला के जंगलों में किन जानवरों का है बसेरा, संरक्षण के लिए क्या कर रहा वन विभाग
दो वर्षों में पूरा होगा शोध कार्य

डॉ श्रवण ने बताया कि यह सम्मान केवल उनका सम्मान नहीं है, बल्कि यह सम्मान पलामूवासियों का सम्मान है. सफलता का श्रेय उन्होंने अपने समस्त गुरुजनों, मार्गदर्शकों, अग्रजों व अपने अभिभावकों को दिया. उनका यह शोध कार्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा (बिहार) से प्रो किस्मत कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र) के निर्देशन में अगले 2 वर्षों में संपन्न होगा.

Also Read: झारखंड के नक्सल इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही पोस्ते की खेती, पुलिस ने मारा छापा, अब ऐसे करेगी कार्रवाई

रिपोर्ट: जफर हुसैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें