10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स की अनोखी पहल, कोरोना से मरने वालों को इस तरह ऑनलाइन अंतिम विदाई दे सकेंगे परिजन

यह व्यवस्था मेदिनीनगर के हरिश्चंद्र घाट पर की गयी है. बुधवार को मेयर अरुणा शंकर ने चैंबर द्वारा संचालित सीसीटीवी लिंक का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकट के वक्त सभी को अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए़.

Palamu News, Coronavirus In Jharkhand पलामू : कोरोना काल में अपनों को खोनेवाले अंतिम दर्शन से भी वंचित रह जा रहे हैं. मन में पीड़ा भी रहती है न जाने कैसे दाह-संस्कार हुआ होगा. वहीं गाइडलाइन के तहत निर्धारित संख्या से अधिक लोग घाट पर नहीं जा सकते है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर मानवीय संवेदना से जुड़े इस पहलू पर पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने निर्णय लेते हुए ऑनलाइन अंतिम दर्शन की व्यवस्था की है.

यह व्यवस्था मेदिनीनगर के हरिश्चंद्र घाट पर की गयी है. बुधवार को मेयर अरुणा शंकर ने चैंबर द्वारा संचालित सीसीटीवी लिंक का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संकट के वक्त सभी को अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए़.

उन्होंने कहा कि एक ओर इस आपदा की घड़ी में चंद लोग कालाबाजारी कर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पलामू चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज नि:शुल्क ऑक्सीजन बैंक के संचालन के अलावा जरूरतमंद के दाह-संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करा रहा है. पलामू चैंबर की ओर से 13 लावारिस शवों का दाह-संस्कार कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद ने सीसीटीवी की यह व्यवस्था की है. बताया गया कि ऑनलाइन अंतिम दर्शन के लिए मोबाइल में लिंक डाउनलोड करना होगा़

उन लोगों को भी जानिए जो जुटे हैं इस कार्य में :

चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद ने बताया कि कोरोना काल में चैंबर की पूरी टीम सेवा कार्य में जुटी है. प्रोजेक्ट चेयरमैन अनवर हुसैन की निगरानी में राजा हरिश्चंद्र घाट पर पूरी व्यवस्था की गयी है़ दीपू चौरसिया के जिम्मे घाट की विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने का काम है.

मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता और चैंबर के उपाध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल इन कार्यों की विशेष निगरानी में लगे है़ं चैंबर के एक्सक्यूटिव सदस्य नीलेश अग्रवाल एवं सुधांशु मिश्र ने सीसीटीवी के लिंक के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है. जो इस प्रकार है 6203617459, 9471111116, 9431337846, 8789568193 मोबाइल नंबर पर कोई भी व्यक्ति कभी भी सीसीटीवी का लिंक प्राप्त कर सकता है.

सीसीटीवी में दिखता हरिश्चंद्र घाट.

सीसीटीवी के लिंक के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है. जो इस प्रकार है : 6203617459, 9471111116, 9431337846, 8789568193

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें