28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘जल्द पूरा होगा बटाने सिंचाई परियोजना, झारखंड व बिहार दोनों जगह को मिलेगा लाभ’, सांसद सुशील सिंह ने कहा

सांसद रविवार को सुबह भाजपा किसान मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह के पिता व्यास सिंह ने निधन की खबर पर उनसे मिलने उनके मेदिनीनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने वहां प्रभात खबर से खास बातचीत में कई बातों को साझा किया.

सैकत चटर्जी, पलामू. वर्षो से लंबित महत्वपूर्ण बटाने सिंचाई परियोजना अब जल्द पूरी होगी. इससे बिहार व झारखंड दोनों जगह के लोगो को लाभ मिलेगा. यह बातें औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कही. सांसद रविवार को सुबह भाजपा किसान मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह के पिता व्यास सिंह ने निधन की खबर पर उनसे मिलने उनके मेदिनीनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने वहां प्रभात खबर से खास बातचीत में कई बातों को साझा किया.

लालफिता शाही के वजह से 35 वर्ष लेट हो गए हम

सांसद ने कहा की सरकारी तंत्र के लाल फीता शाही कल्चर के कारण लोगों को लाभ दिलाने वाला बटाने परियोजना 35 वर्ष से लटका रहा. यही कारण है की हम इसका लाभ लेने में 35 वर्ष लेट हो गए. उन्होंने आगे कहा की वर्तमान केंद्र को सरकार हर वो योजना जिस से आम आदमी को फायदा हो वो पूरा करने के लिए कृत संकल्प है. वर्षो से लंबित विस्थापित मुद्दो सहित सभी गतिरोध दूर कर लिए गए है, अब जल्द यह शुरू होगा और इसका लाभ बिहार और झारखंड के लोग ले पाएंगे.

पलामू में होगी मुख्य बैठक

सांसद ने कहा कि लोक सभा सत्र के बाद बटाने परियोजना को लेकर पलामू में ही एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमे बिहार, झारखंड व केंद्र के अधिकारी भाग लेंगे, इस बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी. कई महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगेगी.

Also Read: अफीम की खरीद-बिक्री को लेकर चतरा पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में अफीम और डोडा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

मंडल पर भी काम शुरू

सांसद ने कहा कि मंडल परियोजना को पूरा करने की दिशा में भी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जल्द ही यहां काम शुरू किया जाएगा. ज्ञात हो की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसके नव निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद से लगातार यह महत्वपूर्ण योजना चर्चे पर है. विपक्ष के लिए भी यह एक मुद्दा है. श्री सिंह ने कहा की केंद्र की मॉनिटरिंग के साथ इसे पूरा किया जा रहा है. वन विभाग के साथ गतिरोध दूर करने का काम अंतिम चरण में है. विस्थापित मुद्दो को भी सुलझा लिया गया है.उन्होने झारखंड की हेमंत सरकार को दिशाहीन बताते हुये कहा कि इस सरकार के कार्यकाल केवल अवैध धंधे को ही बढावा मिला है.आम जन हेमंत सरकार के नितियों से त्रस्त है.

सांसद को भेंट किया गया बाघ, वायलिन व बंदूक

सांसद को स्वर्गीय व्यास सिंह द्वारा लिखित पुस्तक बाघ, वायलिन और बंदूक भेंट किया गया. स्वर्गीय श्री सिंह के परिजनों ने उन्हें पुस्तक भेंट किया. सांसद ने कहा की स्वर्गीय व्यास सिंह ने अपने सेवाकाल में जंगल का जो सेवा किया उसे भुलाया नही जा सकता.पर्यावरण और समाज के लिए उन्होंने जो कार्य किया उसे कभी भूलाया नही जा सकता. मौके पर भाजपा किसान मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ,पूर्व जिप सदस्य सत्या सिंह आदि मौजूद थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें