20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन की किस्त नहीं देने पर महिलाओं को उठा ले जाने वालीं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर हुई ये कार्रवाई

महिलाओं ने बताया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा घर का एक-एक सामान ले जाने के बावजूद उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इस कारण कई महिलाएं आत्महत्या करने पर उतारू हैं.

पलामू जिले के छतरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के आर्थिक शोषण के खिलाफ ग्राम तेनुडीह की मंजू देवी, राजपतिया देवी व कुंती देवी ने छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की जाती है. लोन का पैसा समय पर चुकता नहीं करने पर गहने व घरेलू सामान उठाकर ले जाते हैं. प्राथमिकी में राजपतिया देवी ने कहा है कि छतरपुर में संचालित सुकन्या फाइनेंस कंपनी के कर्मी पंकज कुमार ने किस्त की राशि नहीं देने पर सोने की जेवर छीन ली. जबकि कोटा फाइनेंस के कर्मी घर से साइकिल उठाकर ले गये. अगला किस्त जमा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी. कहा कि पैसा नहीं है, तो फांसी लगा लो. हम इंश्योरेंस कंपनी से लोन की राशि ले लेंगे. राजपतिया ने कहा कि सुकन्या कंपनी के कर्मी उसकी दो चौकी उठाकर ले गये. कुंती देवी ने आवेदन में कहा है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का कर्मी अनीश राज घर से उज्ज्वला योजना के तहत मिला रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा व बहू को मायके से मिला मिक्सर उठाकर ले गया. वहीं उत्कर्ष फाइनेंस का कर्मी घर में रखी चौकी व जेवर छीनकर ले गया. उसने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी बहू को मायके से मिली एलसीडी टीवी ले गये. स्वतंत्र फाइनेंस कंपनी द्वारा स्टैंड पंखा उठा कर ले जाया गया. कुंती देवी ने बताया है कि आरबीएल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर द्वारा जान से मारने व घर गिराने की धमकी दी गयी है.

फोन पर घर गिराने और जान से मारने की दी थी धमकी

मंजू देवी ने आवेदन में कहा है कि उसे भी उक्त कंपनी के कर्मियों के अलावा 19 दिसंबर को बीएसएस फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा फोन कर घर गिराने और जान से मारने की धमकी दी गयी. पलामू जिले की उक्त तीनों महिलाओं ने बताया है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा घर का एक-एक सामान ले जाने के बावजूद उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इस कारण कई महिलाएं आत्महत्या करने पर उतारू हैं. थाना प्रभारी रमेशचंद्र हजाम ने कहा कि महिलाओं द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

Also Read: झारखंड: किस्त जमा नहीं करने पर महिलाओं को उठा ले जाते हैं, यहां ऐसा है माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का आतंक

प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी खबर

मालूम हो कि विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन धारक महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार व घर का सामान उठाकर ले जाने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. जिसके बाद महिलाओं ने मामला दर्ज कराया है. इसके बाद भी कंपनी के कर्मियों व समूह की महिलाओं के माध्यम से भुक्तभोगी महिलाओं को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: देवघर : माइक्रो फाइनांस कर्मी से 92350 रुपये की लूट, जानिए पूरा मामला

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel