25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से मानसिक विकास भी होता है

खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगरऊंटारी (गढ़वा) : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर शनिवार को नरही पंचायत के अंतर्गत जासाग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीअो मुरली यादव मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने इस अवसर पर […]

खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
नगरऊंटारी (गढ़वा) : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर शनिवार को नरही पंचायत के अंतर्गत जासाग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीअो मुरली यादव मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि पंचायती राज दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़
उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है़ इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगती है़ मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है़
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है़ साथ ही तीन बजे से प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण लोगों को सुनाने के लिए व्यवस्था किया गया है़ कार्यक्रम को शिक्षक विनोद ठाकुर वार्ड सदस्य राजा पांडेय, ग्रामीण मुद्रिंका राम, नवजवान संघर्ष मोर्चा के विकास पांडेय ने भी संबोधित किया़
बच्चों के लिए आयोजित जलेबी रेस प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर की मीरा कुमारी, प्रथम काजल कुमारी द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मर्चवार की मंजू कुमारी ने तृतीय 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जासा के वारिश अंसारी प्रथम प्राथमिक विद्यालय नरही के शहनवाज अंसारी द्वितीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर के मनीष कुमार रजक ने तृतीय, धड़ा फोड़ प्रतियोगिता में अनुज ठाकुर ने प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलसलादीदामर के मुकेश पाल ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय मर्चवार के विकास कुमार ने तृतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर ने प्रथम, द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर व मध्य विद्यालय मर्चवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ सभी विजेता प्रतियाेगिताओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम का संचालन जहरूद्दीन अंसारी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें