35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके..गिरा जलस्तर, पानी के लिए हाहाकार

ओके..गिरा जलस्तर, पानी के लिए हाहाकार तसवीर-5 लेट-5- सूखी नदी से पानी लाती महिलायें, 5 लेट-6- दूर से पानी लाती महिलायें)* चुआड़ी खोदने से भी नहीं निकल रहा है पानी* कोसों दूर से लोग ला रहे पानी प्रतिनिधि, लातेहारलातेहार के कई क्षेत्रों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. पानी के अभाव में आदमी […]

ओके..गिरा जलस्तर, पानी के लिए हाहाकार तसवीर-5 लेट-5- सूखी नदी से पानी लाती महिलायें, 5 लेट-6- दूर से पानी लाती महिलायें)* चुआड़ी खोदने से भी नहीं निकल रहा है पानी* कोसों दूर से लोग ला रहे पानी प्रतिनिधि, लातेहारलातेहार के कई क्षेत्रों में जल स्तर काफी नीचे चला गया है. पानी के अभाव में आदमी एवं जानवर भटक रहे हैं. लातेहार प्रखंड की तरवाडीह पंचायत के कई गांवों में तो कोसों से चल कर लोग पानी ला रहे हैं. तबरवाडीह का कुड़पानी ऐसा गांव है, जहां मात्र दो चापानल है. इस गांव में आदिम जन जाति परहिया समुदाय के लोगों की बहुलता है. यहां के लोग आज भी दूसरे टोलों से पानी लाते हैं. इस बार गत वर्ष की तुलना में लगभग तीन फीट जल स्तर नीचे गिरा है. लाइफ लाइन माने जाने वाली औरंगा नदी सूख चुकी है. जायत्री नदी में कुछ ही जगहों पर पानी दिखायी पड़ रहा है. औरंगा नदी में तो चुआंड़ी खोदने पर भी पानी नहीं निकल रहा है. उधर, जिला नियंत्रण के पदाधिकारियों का कहना है कि जल स्तर कुछ क्षेत्रों में नीचे गया है. वहां शीघ्र चापानलों को दुरुस्त किया जायेगा तथा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें