36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिथिल है शौचालय निर्माण की गति

पाटन(पलामू) : पलामू में संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अपेक्षित प्रगति नहीं है. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किशुनपुर में 845 शौचालय का निर्माण होना है, लेकिन स्थिति यह है कि अभी तक 750 शौचालय का निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हुआ है. सेमरी में 90 शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है. पलामू उपायुक्त […]

पाटन(पलामू) : पलामू में संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अपेक्षित प्रगति नहीं है. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किशुनपुर में 845 शौचालय का निर्माण होना है, लेकिन स्थिति यह है कि अभी तक 750 शौचालय का निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हुआ है. सेमरी में 90 शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि शौचालय निर्माण कार्य में गति लायें. गुरुवार को डीसी के श्रीनिवासन ने पाटन प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने आदर्श ग्राम पंचायत के तहत चयनित किशुनपुर, सेमरी सहित कई गांवों का दौरा कर चल रही विकास योजनाओं का ऑन स्पॉर्ट निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिये. पाटन प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाटन नाजिर के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. नाजिर पर आरोप है कि स्थानांतरण के बाद भी वह पाटन में जमे हुए हैं.
डीसी श्री निवासन ने पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय निरीक्षण के दौरान जब जानकारी ले रहे थे, तब उन्हें यह बताया गया कि नाजिर का स्थानांतरण दूसरे प्रखंड में हो गया है. उसके बाद भी वह पाटन में ही जमे हुए हैं.
प्रभार नहीं देने से कार्य पर असर पड़ रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी श्री निवासन ने बीडीओ को नाजिर के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यों में इस तरह की अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीसी श्री निवासन ने उपस्थिति पंजी, योजना पंजी सहित कई अभिलेखों की जांच की.
बीडीओ को कहा कि जो योजना चल रही है, वह ससमय पूरा हो, इसे सुनिश्चित किया जाये. इंदिरा आवास की प्रगति की भी समीक्षा की. कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिली है, उनके कार्य के प्रगति के आधार पर दूसरे किस्त की राशि निर्गत करने की कार्रवाई शुरू की जाये और जिन लाभुकों को अभी तक प्रथम किस्त नहीं मिली है, उन्हें प्रथम किस्त उपलब्ध कराया जाये, ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके.
मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीओ दीपक कुमार, कृष्णकुमार गुप्ता, जेइ अरुण कुमार सिंह, मुखिया सुनिता देवी, पंसस सुमन गुप्ता, बिंदु देवी, विनय प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
ऑन स्पॉट करें जांच
जनवितरण प्रणाली के व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए भी डीसी के श्रीनिवासन सक्रियता के साथ लगे हैं. गुरुवार को उन्होंने पाटन में गोदाम की भी जांच की. उन्हें यह बताया गया कि अनाज कम आता है.
उन्होंने अपनी मौजूदगी में एक बोरा का तौल कराया, जिसमें वजन सही पाया गया. इस पर डीसी ने कहा कि यदि कम अनाज आ रहा है, तो उसकी भी जांच होगी. जिस दिन डीलर द्वारा अनाज उठाव किया जा रहा है, उसी दिन अनाज डीलर के दुकान तक पहुंच रहा है या नहीं, इसे भी देखा जाये. इसके लिए उन्होंने बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.
इंदिरा आवास की स्थिति का भी लिया जायजा
उपायुक्त ने किशुनपुर में इंदिरा आवास निर्माण कार्य की भी जांच की. उन्होंने लाभुक की सूची मांगी. उसके बाद वह लाभुक सीमा देवी व शांति देवी के घर गये. वहां इंदिरा आवास निर्माण के बारे में पूछा.
पता चला कि दोनों लाभुकों द्वारा प्रथम किस्त की राशि की निकासी कर ली गयी है, लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया है. उपायुक्त श्री निवासन ने लाभुकों से कहा कि कार्य शुरू करें, ताकि ससमय पूरा हो. उन्होंने कहा कि इलाके में चल रही योजनाओं की क्या स्थिति है. इसे जानने के लिए वह ऑन स्पॉट निरीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा की योजना की भी समीक्षा की.
क्यों है ऐसी स्थिति
डीसी के श्रीनिवासन ने यह माना कि स्वच्छता अभियान को लेकर मॉनिटिरिंग का अभाव है. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्य में गति लाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें