Advertisement
मजदूर का शव ओमान से हैदरनगर पहुंचा
हैदरनगर,पलामू : मजदूर मो इद्रीस अंसारी (38) का शव ओमान से मंगलवार की देर रात हैदरनगर के हसनपुर गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मो इद्रीस अंसारी को स्थानीय कब्रिस्तान में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मो इद्रीस की पत्नी व […]
हैदरनगर,पलामू : मजदूर मो इद्रीस अंसारी (38) का शव ओमान से मंगलवार की देर रात हैदरनगर के हसनपुर गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मो इद्रीस अंसारी को स्थानीय कब्रिस्तान में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मो इद्रीस की पत्नी व चार मासूम बच्चों को रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई समशुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनके भाई मार्च 2015 में ओमान गये थे.
वह वहां पत्थर काटने का काम करते थे. कंपनी ने शव घर तक भेज दिया. यही उनकी मेहरबानी है. मो. इद्रीस अंसारी की आकस्मिक मौत पर पूर्व उप प्रमुख डॉ एजाज आलम, कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दीकी, धनंजय तिवारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कलामुद्दीन खां, पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी के अलावा मोहम्मद खां, अफरोज अहमद सिद्दीकी, मनान खां, खुर्शीद अहमद, पंसस विजय कुशवाहा आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement