25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय दिवस समारोह में शामिल होंगी शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नी

विजय दिवस समारोह में शामिल होंगी शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नीसमारोह में आयेगा बांग्लादेशी सेना का प्रतिनिधि दलकोलकाता. वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत को भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाती है. इस युद्ध के नायकों का अगर नाम लिया जाये तो उसमें लांस […]

विजय दिवस समारोह में शामिल होंगी शहीद अल्बर्ट एक्का की पत्नीसमारोह में आयेगा बांग्लादेशी सेना का प्रतिनिधि दलकोलकाता. वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत को भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाती है. इस युद्ध के नायकों का अगर नाम लिया जाये तो उसमें लांस नायक अलबर्ट एक्का का नाम सबसे ऊपर होगा, जिन्होंने अपनी बहादुरी से पाक सेना के होश उड़ा दिये थे. इस शहीद की पत्नी बलमदीना एक्का इस बार विजय दिवस समाराेह के आकर्षण का केंद्र होंगी. हेडर्क्वाटर इस्टर्न कमांड के एमजीजीएस मेजर जनरल एएस बेदी ने बताया कि 44 वें विजय दिवस समरोह में परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का की पत्नी के साथ उनका बेटा भी हिस्सा लेगा. समारोह का आरंभ रविवार 13 दिसंबर को मिलिट्री बैंड के प्रदर्शन से हो जायेगा. प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी व जवान तथा बांग्लादेशी मुक्ति योद्धा का एक 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी समारोह में शामिल होगा. बांग्लादेशी सेना का एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी समारोह में शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें