15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को तकनीक के साथ स्वरोजगार भी देना है: गिरिराज

युवाओं को तकनीक के साथ स्वरोजगार भी देना है: गिरिराजतसवीर विमल देव देंगे-कौशल विकास में खादी ग्रामोद्योग आयोग की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित-खेती के साथ खादी का भी विकास हो: अशोक भगतवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश में युवाओं को तकनीक के साथ-साथ स्वरोजगार […]

युवाओं को तकनीक के साथ स्वरोजगार भी देना है: गिरिराजतसवीर विमल देव देंगे-कौशल विकास में खादी ग्रामोद्योग आयोग की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित-खेती के साथ खादी का भी विकास हो: अशोक भगतवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश में युवाओं को तकनीक के साथ-साथ स्वरोजगार भी देना होगा. कौशल विकास का मतलब ही किसी को राेजगार से जोड़ना है. आज हम अन्य राष्ट्र की बात करें, तो वहां 70-90 प्रतिशत युवा कौशल युक्त हैं, पर हमारे देश में मात्र 2.5 प्रतिशत युवा कौशल युक्त हैं. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह बुधवार को विकास भारती में ‘कौशल विकास में खादी ग्रामोद्योग आयोग की भूमिका’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्र सरकार ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय बनाया और इसके लिए बजटीय प्रावधान भी किया. उन्होंने कहा कि हुनर के बगैर आदमी शून्य है. इसलिए केंद्र सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनायी, जिसमें युवा कहीं भी रह कर अपने कौशल के जरिये राेजगार पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमें गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे. युवाओं को खादी से जोड़ कर रोजगार दे सकते हैं. खादी रोजगार यहां सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है. आज कपड़े में खादी का मात्र डेढ़ प्रतिशत ही शेयर है. इसका कारण है कि हम खादी से युवाओं को नहीं जोड़ पाये. आज गांवों में चरखा नहीं दिखता, क्योंकि उसकी आमदनी मनरेगा से भी कम है. हैंडलूम का सूत हम नहीं दे पाते हैं. हमें गांवों के उत्पादों को वैल्यू एडेड करना है. कौशल विकास के आंकड़े को 90 प्रतिशत करने का प्रयास होगा. मौके पर विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने कहा कि गांवों में खेती परक उत्पादन हो. खादी एक मिशन बने. उन्होंने कहा कि खेती के साथ ही खादी का भी विकास हो. विकास भारती के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन निखिलेश मैती ने किया. मौके पर लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के कई अधिकारी, रंजना कुमारी, किशोर मंत्री, ललन कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel