मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहुजा ने पंचायत के सेमरटांड, झरनाटोला, अंबेडकर नगर, रामनगर, गैस गोदाम रोड, प्रतापनगर, कुम्हार टोली, रांची रोड, काशीनगरी आदि क्षेत्रों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. जनता कई समस्याओं से जूझ रही है.
जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, तो वह पंचायत की तसवीर व तकदीर बदलेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पति नवीन कुमार पंसस रहते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहे हैं.