…दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, सात घायल हेडलाइन…बाइक व दुकान में आग लगायीफोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांकी (पलामू).पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद लोहरसी चौक पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में सात से अधिक लोग घायल हो गये. चौक पर खड़ी दो बाइक व दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. घायलों में एक की हालत गंभीर है. घटना शनिवार की शाम 6.45 बजे की है. पंचायत चुनाव के हुए मतदान के बाद लोहरसी चौक पर मुखिया प्रत्याशी चिंता सिंह व कमला देवी के समर्थक के बीच मारपीट हुई. पहले पक्ष के जीतेंद्र कुमार सिंह व विश्वनाथ सिंह, जबकि दूसरे पक्ष के ईश्वरी ठाकुर, दिलीप ठाकुर, गिरी साव, उमेश साव व मुसबिल्लाह अंसारी घायल हो गये. थाना प्रभारी ललित कुमार व इंस्पेक्टर इंद्रासन्न चौधरी ने सभी घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि जीतेंद्र कुमार सिंह की हालत गंभीर होने के कारण रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में पहले पक्ष के चिंता सिंह के समर्थक गोरख सिंह ने बताया कि मतदान के बाद कार्यकर्ताओं को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा था, इसी क्रम में हेसातु से लौटने के क्रम में लाठी- डंडे से उनके समर्थकों पर हमला कर दिया गया. किसी तरह से लोगों ने अगल-बगल के घरों में छिप कर अपनी जान बचायी. इधर दूसरे पक्ष की कमला देवी के समर्थक पारसनाथ पाल ने बताया कि मतदान के बाद चाय पीने के लिए उनके समर्थक हेसातु से लोहरसी चौक पर आये थे. इसी बीच जीतु सिंह, प्रहलाद सिंह आदि गाली-गलौज करने लगे. कहा कि जब वोट दिलवा ही दिये हो, तो फिर यहां पर क्यों आये हो. इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के क्रम में महेंद्र शर्मा व शीतल गंझू की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं दवा दुकान व अंडा दुकानों को भी आग के हवाले किया गया और कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर पांकी विधायक विदेश सिंह भी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया. कमला देवी के समर्थकों ने पिपराटांड के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह को निलंबित करने की मांग डीएसपी से की. कहा कि उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया है. इधर डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मारपीट व आगजनी की हुई घटना से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. लेकिन मामला नियंत्रण में बताया जा रहा है.
…दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, सात घायल
…दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, सात घायल हेडलाइन…बाइक व दुकान में आग लगायीफोटो-नेट से प्रतिनिधि, पांकी (पलामू).पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद लोहरसी चौक पर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों समर्थकों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस घटना में सात से अधिक लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement