खेल के प्रति रुचि जगाना जरूरी : डीआइजीराज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप सह स्टेट सलेक्शन प्रतियोगिता संपन्न हुआ. विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी साकेत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट एसके लिंडा, अभियान एसपी कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल का बेहतर माहौल तैयार होता है. खिलाड़ियों का अपना प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. पलामू के लोग इस तरह के आयोजन में शुरू से ही रुचि लेते रहे हैं. यहां न सिर्फ प्रतिभा है, बल्कि खेल में रुचि लेने वाले लोग भी हैं. यही कारण है कि यहां खेल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन खेल प्रतिभा निखारने के लिए जरूरी है. उन्होंने आयोजन के लिए पलामू जिला बैडमिंटन एसोसिएशन व हिंडाल्को को बधाई दी. मौके पर हिंडाल्को के अधिकारी आरबी सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह नामधारी, सचिव मनोज कुमार सिंह उर्फ बिल्लू सिंह, पलामू क्लब के सचिव सुधीर कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, पीआरओ एसके सिंह आदि मौजूद थे.खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शनराज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. अंडर 17 के बालक वर्ग के सिंगल में देवघर के राहुल शाहदेव व रितांशु सिंह राणा के बीच मुकाबला हुआ, इसमें प्रतिभागियों को 12-21,21-19,21-15 अंक प्राप्त हुआ. अंडर-17 के डबल्स में देवघर के राहुल शाहदेव, रितांशु सिंह राणा तथा पश्चिमी सिंहभूम के राहुल कुमार व पलामू के साहील कुमार के बीच मुकाबला हुआ. इसमें राहुल शाहदेव की जोड़ी ने 21-13,16-21,21-13 अंक से हराया. अंडर-19 के बालिका वर्ग सिंग्लस में जमशेदपुर के दयासी कंजीविलिया व रांची के मनीषा रानी तिर्की के बीच मुकाबला हुआ. इसमें दयासी ने 21-19,19-21,21-17 से मैच जीत लिया. बालक वर्ग में जमशेदपुर के फराज खान व बोकारो के तानिष्क के बीच मैच हुआ, इसमें फराज ने 17-21, 21-12,21-16 से मैच जीता. डबल्स बालक वर्ग में रांची के सतीश महंता, शुभम मिंज तथा रांची के अनुज बड़ाईहिल कुमार के बीच मुकाबला हुआ. इसमें राहुल शाहदेव की जोड़ी ने 21-13,16-21,21-13 अंक से हराया. अंडर-19 के बालिका वर्ग सिंग्लस में जमशेदपुर के दयासी कंजीविलिया व रांची के मनीषा रानी तिर्की के बीच मुकाबला हुआ. इसमें दयासी ने 21-19,19-21,21-17 से मैच जीत लिया. बालक वर्ग में जमशेदपुर के फराज खान व बोकारो के तानिष्क के बीच मैच हुआ, इसमें फराज ने 17-21, 21-12,21-16 से मैच जीता. डबल्स बालक वर्ग में रांची के सतीश महंता, शुभम मिंज तथा रांची के अनुज बड़ाइक व हिमांशु कुमार के बीच मुकाबला हुआ, इसमें सतीश महंता की जोड़ी ने 21-12,24-22 से अंक से मैच जीत लिया. अंडर-17 में बालिका वर्ग में रांची की सनुफा रानी, जिन्नत आरा की जोड़ी ने जमशेदपुर के जागृति पांडेय व लोहरदगा की काजल कुमारी को 21-14,21-15 से हराया.
BREAKING NEWS
खेल के प्रति रुचि जगाना जरूरी : डीआइजी
खेल के प्रति रुचि जगाना जरूरी : डीआइजीराज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू क्लब के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप सह स्टेट सलेक्शन प्रतियोगिता संपन्न हुआ. विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी साकेत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement