पंडरा बाजार में छापेमारी, 2864 क्विंटल दाल जब्तव्यापारी लड्डू खेतान व विजय अग्रवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जजब्त दाल की खुदरा बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये एसडीअो के नेतृत्व में हुई छापेमारीमुख्य संवाददातारांची : दलहन की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पंडरा कृषि बाजार समिति स्थित दो दाल व्यापारियों के यहां छापेमारी की. एसडीअो अमित कुमार के नेतृत्व में दल ने कुल 2864 क्विंटल दाल जब्त किये. दोनों व्यापारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जब्त दाल की खुदरा बाजार मूल्य लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी गयी है. जानकारी के अनुसार एसडीअो को गुप्त सूचना मिली कि पंडरा के व्यापारियों ने दाल का नियम विरुद्ध स्टॉक जमा कर रखा है, जबकि बाजार में दाल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि . इसके बाद एसडीअो ने टीम का गठन कर दशहरा के दिन ही पंडरा स्थित लड्डू खेतान की दुकान में छापेमारी की और 960 क्विंटल दाल जब्त किया. इसके बाद टीन ने पंडरा में ही मारुति इंस्टेंट फूड फैक्टरी में भी छापेमारी की और 1904 क्विंटल दाल जब्त किया. इसके मालिक विजय अग्रवाल हैं. छापेमारी की सूचना मिलते ही पंडरा बाजार में हड़कंप मच गया. एसडीअो ने लड्डू खेतान व विजय अग्रवाल के विरुद्ध थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा सात के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि दाल की कीमत में भारी वृद्धि को देखते हुए देश भर में दाल व्यापारियों व फैक्टरी में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
पंडरा बाजार में छापेमारी, 2864 क्विंटल दाल जब्त
पंडरा बाजार में छापेमारी, 2864 क्विंटल दाल जब्तव्यापारी लड्डू खेतान व विजय अग्रवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जजब्त दाल की खुदरा बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये एसडीअो के नेतृत्व में हुई छापेमारीमुख्य संवाददातारांची : दलहन की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पंडरा कृषि बाजार समिति स्थित दो दाल व्यापारियों के यहां छापेमारी की. एसडीअो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement