भूमि विवाद निबटाने में तत्परता दिखाये सरकार : सिद्धार्थ प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ घोषणा करने में लगी है. धरती पर कोई काम नहीं दिख रहा है. न तो विकास के काम में तेजी आ रही है और न ही विधि- व्यवस्था दुरुस्त हो रही है. झारखंड में भूमि विवाद के मामलों के निबटारे के लिए ठोस नीति बनाने की जरूरत है. सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. यही वजह है कि एसटी एससी की जमीन पर दबंग नजर लगाये हुए हैं और उसपर कब्जा करने के लिए जानलेवा हमला किया जा रहा है. इन गरीब एसटी एससी के साथ न तो सरकार है और न ही प्रशासन. श्री सिद्धार्थ रविवार को बेलवाटिका के सुरज कांप्लेक्स में प्रेस कांफ्रेंस में चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार का मामला उठाया. कहा कि आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए तलेया के कई दबंगों द्वारा चार अक्तूबर को जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में आदिवासी समाज के कई बुजुर्ग घायल हो गये हैं. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि दबंगों द्वारा इन बुजुर्गों की जमकर पिटाई की गयी और उलटे आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज कराया गया.पुलिस ने मामले को गंभीर बनाने के लिए फरजी आर्म्स एक्ट लगाया है. पुलिस प्रशासन भी आंख बंद करके इन दबंगों के पक्ष में काम कर रही है. गरीब व कमजोर आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि चेडाबार में जिस जमीन को लेकर आदिवासियों के साथ मारपीट की गयी है, वह जमीन वर्षों से आदिवासियों के कब्जे में रही है. इस जमीन को लेकर न्यायालय ने भी आदिवासियों के पक्ष में फैसला दिया है. मगर प्रशासन की बेरुखी व उदासीनता के कारण इन आदिवासियों की जमीन दबंगों द्वारा छिनने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आदिवासियों की जमीन का मामला सुलझाने व मारपीट की घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफतार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. मारपीट में घायल आदिवासी फौजदार सिंह ने कहा कि जिस जमीन को लेकर उनलोगों के साथ मारपीट हुआ है, वह जमीन उनके पूर्वजों को जागिर में मिला था. न्यायालय द्वारा तीन बार उनलोगों के पक्ष में फैसला हुआ है, वे लोग जबान के पक्के हैं, उनकी जमीन नहीं होती तो उस जमीन पर वे लोग कदम भी नहीं रखते. मौके पर पीडित धीरेंद्र सिंह,धनेश्वर सिंह के अलावे सुराज दल के महासचिव कमलेश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद निबटाने में तत्परता दिखाये सरकार : सद्धिार्थ
भूमि विवाद निबटाने में तत्परता दिखाये सरकार : सिद्धार्थ प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष पीके सिद्धार्थ ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ घोषणा करने में लगी है. धरती पर कोई काम नहीं दिख रहा है. न तो विकास के काम में तेजी आ रही है और न ही विधि- व्यवस्था दुरुस्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement