शिवाजी मैदान में आयोजित कांग्रेस के प्रमंडलीय सम्मेलन में हरिप्रसाद ने कहा
मेदिनीनगर : सोमवार को शिवाजी मैदान में आयोजित कांग्रेस के प्रमंडलीय सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. पार्टी के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि सिर्फ मार्केटिंग के बल पर मोदी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. उनका यह सपना मुंगरीलाल के हसीन सपने के जैसा है.
यह मोदी को भी पता है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो छत्तीसगढ़ में लाल किले के प्रारूप से भाषण नहीं देते. क्योंकि हकीकत में उन्हें कभी लालकिला से बोलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा. श्री प्रसाद ने कहा कि जिस गुजरात के विकास का दावा नरेंद्र मोदी करते हैं, वह झूठा है.
12 वीं शताब्दी से ही वह इलाका विकास में आगे हैं. चंद पूंजीपतियों को साथ लेकर विकास का जो माहौल तैयार करने का दावा किया जा रहा है, उसकी हकीकत जनता जानती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यह कहते हैं कि भारत का विकास नहीं हुआ. पर उन्हें यह पता होना चाहिए कि भारत आज आर्थिक रूप से मजबूत है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अखंड भारत की राजनीति करती है. धर्म निरपेक्षता इस राष्ट्र का प्राण है. भय, भूख, भ्रष्टाचार को दूर करने का दावा करने वाली भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके कारण पूरे देश में भय का माहौल व्याप्त है. . सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने की.