मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहा मोड़ के पास से 23 सितंबर को अपहृत शिक्षक जेवियर तिर्की अपहरणकर्ताओं की चंगुल से मुक्त हो गये हैं. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहरणकर्ताओं ने शिक्षकों को मुक्त किया है. शिक्षक को धावा गांव से मुक्त किया गया है. देर शाम वह घर लौटे हैं. पूछताछ के बाद ही पूरा मामला साफ होगा. मालूम हो कि उक्त शिक्षक का एक वर्ष में दो बार अपहरण हुआ है.