24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक रिपोर्ट जमा करें : आयुक्त

आयुक्त ने की समीक्षा बैठक मेदिनीनगर. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त जेेपी लकड़ा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रमंडल के तीनों जिलों में लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि लातेहार और गढ़वा का समेकित रिपोर्ट नहीं है. इस पर उन्होंने दोनों जिले के अधिकारियों को 15 मई तक […]

आयुक्त ने की समीक्षा बैठक मेदिनीनगर. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त जेेपी लकड़ा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रमंडल के तीनों जिलों में लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने पाया कि लातेहार और गढ़वा का समेकित रिपोर्ट नहीं है. इस पर उन्होंने दोनों जिले के अधिकारियों को 15 मई तक पुन: रिपोर्ट देने को कहा है. समीक्षा के दौरान लंबित योजनाओं पर चर्चा की गयी. जो भी योजना लंबित है, उसे लेकर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक होने वाली है.

इसके पूर्व आयुक्त ने बैठक कर इस संदर्भ में स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि लंबित योजनाओं की संख्या गढ़वा में अधिक है. लेकिन रिपोर्ट अपेक्षित नहीं थी. रिपोर्ट में पूर्ण विवरण नहीं था कि कौन सी एजेंसी को कार्य मिला था और कार्य अधूरा रह गया. इस पर आयुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने में सभी पहलुओं का ध्यान रखें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन सी योजना किन कारणों से रुका हुआ है. इसके अलावा सर्वे संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि नये सर्वे जब तैयार होगा, तो ऑनलाइन हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया के संदर्भ में बताया गया. बैठक में पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन, डीडीसी प्रमोद कुमार सिंह, गढ़वा डीडीसी श्रीराम तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें