Advertisement
माओवादियों ने पूर्व साथी को मार डाला
मनिका : भाकपा माओवादियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे मनिका थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव में पांकी के रतनपुर गांव से अगवा किये गये अपने पूर्व साथी छोटू पासवान उर्फ पिंटू की गोली मार कर हत्या कर दी़. पिंटू की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए माओवादियों ने गांव में परचा भी छोड़ा है. […]
मनिका : भाकपा माओवादियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे मनिका थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव में पांकी के रतनपुर गांव से अगवा किये गये अपने पूर्व साथी छोटू पासवान उर्फ पिंटू की गोली मार कर हत्या कर दी़.
पिंटू की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए माओवादियों ने गांव में परचा भी छोड़ा है. छोड़े गये परचे में माओवादियों ने छोटू उर्फ पिंटू पासवान पर पुलिस की दलाली करने, विकास कार्यो में लेवी वसूलने, लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है.
घटना के बाद से बंदुआ गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात करीब आठ बजे माओवादियों ने छह राउंड फायर किया. इधर, घटना कि सूचना पाकर सोमवार को बंदुआ पहुंची मनिका थाना पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू भेज दिया है.
शव के पास से तीन खोखा भी बरामद किया गया है.
दूसरे संगठन के लिए काम कर रहा था पिंटू : बताया जाता है कि छोटू उर्फ पिंटू पासवान पहले माओवादी दस्ते का सदस्य था़, लेकिन फिलहाल वह किसी दूसरे उग्रवादी संगठन के लिए काम कर रहा था़ इस कारण भी माओवादियों को उसकी कई दिनों से तलाश थी. छोटू को ढूंढ़ते हुए दस्ता के लोग कई बार उसके घर भी गये थे.
रविवार को किया था अगवा
परिजनों के अनुसार रविवार को पिंटू दोस्तों के साथ गांव के बाहर खेत में जुआ खेल रहा था. उसी समय माओवादियों का दस्ता पहुंच गया. माओवादियों को देखते ही पिंटू पास के घर में जा छुपा, लेकिन माओवादी घर से निकाल कर उसे अपने साथ लेते गय़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement