मेदिनीनगर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी मंगलवार से शुरू हुआ. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा ली गयी. जिसमें आइआइटीआइ, टीइटी व आइटी विषयों की परीक्षा हुई. जिले भर में 635 छात्र शामिल हुए.
नगर निगम क्षेत्र के जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल 51 विद्यार्थियों में सभी शामिल हुए. परीक्षा केंद्र के सहायक केंद्र परीक्षा नियंत्रक जगदीश यादव ने बताया कि इस केंद्र पर परीक्षा में 100% छात्रों की उपस्थिति रही. स्कूली साक्षरता विभाग के माध्यमिक अवर सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने निगम क्षेत्र के जिला स्कूल व अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी मे परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीक़े से परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र ने बताया कि जिले भर में 642 छात्रों में से 635 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुआ.