पाटन/पलामू : पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला की उर्मिला देवी के घर से सिलाई मशीन व कपड़ा की चोरी के मामले में ग्रामीणों ने मेराल के गुडू सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में उर्मिला देवी ने पाटन थाना में आवेदन देकर कहा है कि गांव में ही उसके दो घर हैं. शाम में एक घर को बंद कर वह दूसरे घर पर चली गयी थी.
जब वह सुबह आयी तो देखी की उसका घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे सिलाई मशीन और बक्शा में रखी 12 पीस साड़ी गायब है. वह आसपास खोजबीन कर रही थी. इसी दौरान वह मेराल के गुडू सिंह के पास अपना सिलाई मशीन देख ली. इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्य व ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गुडू सिंह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.