सतबरवा : सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर शाहगंज समीप रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे अॉल्टो व पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इसमें अॉल्टो कार के चालक व अखिलेश प्रजापति को गंभीर चोट आयी है.
घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. अॉल्टो कार पर सवार सभी लोग लातेहार जिले के खुरा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि घटना में घायल लोगों का इलाज मेदनीनगर के सदर अस्पताल में चल रहा है.
मालूम हो कि इसी जगह पर बीते सोमवार के रात्रि में अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पार करने के दौरान डाबर गांव निवासी अमरीका सिंह नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.