24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित भविष्य के िलए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

पड़वा (पलामू) : पड़वा प्रखंड के बासु में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर महिलाओं व लड़कियों को जागरूक किया गया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सामाजिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है और […]

पड़वा (पलामू) : पड़वा प्रखंड के बासु में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को लेकर महिलाओं व लड़कियों को जागरूक किया गया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सामाजिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है और इसमें महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

इसके साथ ही पर्यावरण के साथ-साथ स्वच्छता पर भी लोगों को सजग व संवेदनशील रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि महावारी के दौरान सजग रहना चाहिए और महिलाओं को कपड़ा या पैड को सही तरीके से निबटारा करने के लिए ईंट का भसमुक बनाने के बारे में भी बताया गया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता जरूरी है. कोई भी बीमारी छिपानी नहीं चाहिए.

महिलाओं को गंदा कपड़ा का उपयोग नहीं करना चाहिए. हमेशा साफ कपड़ा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने सभी महिलाओं व लड़कियों से पौधा लगाने की अपील कि गयी ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके. इस मौके पर वार्ड सदस्य सरिता देवी, जल सहिया विभा देवी, सुमन कुमारी, शोभा कुमारी, अंजनी कुमारी, गीता कुमारी, राजमणी देवी, प्रीति कुमारी,काजल कुमार, पुष्पा कुमार सहित कई महिलाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें