27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के सभी सदस्य फरार

पड़वा : बुधवार को पड़वा पुलिस ने पड़वा थाना क्षेत्र के डेरवा से जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय उपेंद्र मेहता के रूप में की गयी है. उपेंद्र मेहता की यह स्थिति कैसे हुई और वह कब से लापता था, इसके बारे में जानकारी लेने जब पुलिस उसके […]

पड़वा : बुधवार को पड़वा पुलिस ने पड़वा थाना क्षेत्र के डेरवा से जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय उपेंद्र मेहता के रूप में की गयी है. उपेंद्र मेहता की यह स्थिति कैसे हुई और वह कब से लापता था, इसके बारे में जानकारी लेने जब पुलिस उसके घर पर गयी, तो देखा की घर में ताला लटक रहा है.इससे उपेंद्र की हत्या में उसके घरवालों के ही शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस ने इस बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुसंधान में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उपेंद्र और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था.
इस बीच अनैतिक रिश्ते की भी चर्चा थी. उपेंद्र इसी कारणों को लेकर नाराज चल रहा था. समझा जा रहा है कि उपेंद्र को रास्ते से अलग करने के लिए उसकी हत्या की गयी है. पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक एक-दो दिन पहले उपेंद्र की पत्नी ने एक दुकान से एक बोरा नमक खरीदा था. आमतौर पर घर के काम के लिए कोई एक बोरा नमक नहीं खरीदता, पुलिस ने जो शव बरामद किया है.
गड्ढा में शव के नीचे व ऊपर नमक दिया हुआ था. इसलिए संदेह की सुई उसकी पत्नी की तरफ जा रहा है. पति गायब है, इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गयी. समझा जा रहा है कि साक्ष्य छुपाने के नियत से उसके शव को गाड़ा गया था. पड़वा के प्रभारी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा का कहना है कि ग्रामीण की सूचना पर शव को बरामद किया गया है. घर में पत्नी सहित सभी लोग फरार है. जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन होगा. शक की सूई घरवालों पर ही जा रहा है. प्रारंभिक अनुसंधान में कई साक्ष्य भी मिले है. श्री झा ने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के भाई बिहारी महतो को शव सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें