हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ कुंदन कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. जिसमें मतदाता सूची प्रकाशन व इवीएम ,वीवीपैट के प्रत्यक्षण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की. साथ-साथ इसे जुड़े कई बिंदुओं की जानकारी दी. एसडीओ ने कहा की सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ के पास नया प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध है. जहां अपना नाम देख सकते हैं. वहीं अशुद्धि पर शुद्धिकरण के लिए आवेदन दे सकते हैं.
उन्होंने कहा की आज का जो कार्यक्रम हैं, उसका आयोजन थाना परिसर ,प्रखंड कार्यालय ,अनुमंडल कार्यालय में जारी रहेगा. वहीं यह अभियान 28 तक चलेगा.उन्होंने कहा की मतदान के प्रति जागरूकता के लिए बूथ स्तर पर जागरूकता समिति बनायी गयी है.जो मतदाता जागरूकता के लिए बीएलओं के साथ डोर-टू-डोर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेगी.उन्होंने कहा की सुधार व जानकारी के लिए सीधा संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा की ईवीएम व वीवीपैट के बारे में जानकारी के लिए एक सेट अनुमंडल कार्यालय में रखा गया है, जहां कोई भी आम अवाम आकर जानकारी ले सकता है. इसके लिए अनुमंडल सहायक ब्रजेश कुमार दुबे को जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोग जागरूक हो. इसके लिए आप सभी प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. मौके पर भाजपा के रामेश्वर राम, एनसीपी के योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डु सिंह, रतन लाल, कांग्रेस के अवध बिहारी सिंह, अर्जुन सिंह, राजद के कामख्या नारायाण सिंह, बसपा के पीयूष सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.