Advertisement
प्रधानाचार्य नहीं, लिपिक करता है अश्लील शब्दों का प्रयोग
पलामू : शिक्षा रूपी मंदिर में छात्राओं के साथ अश्लील शब्द का प्रयोग किया जाये, तो मंदिर का कलंकित होना तय है. ऐसी ही घटना हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ सामने आयी है. विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं विद्यालय के एक […]
पलामू : शिक्षा रूपी मंदिर में छात्राओं के साथ अश्लील शब्द का प्रयोग किया जाये, तो मंदिर का कलंकित होना तय है. ऐसी ही घटना हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ सामने आयी है. विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं विद्यालय के एक लिपिक के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंची.
उन्होंने थाना प्रभारी को बताया की एक दैनिक समाचार पत्र में प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया था की छात्राओं ने उपायुक्त पलामू को प्रभारी प्रधानाध्यापक आमोद प्रकाश द्वारा अश्लील भाषा का प्रयोग किया जाता है. वह बेबुनियाद है. प्रधानाध्यापक नहीं, बल्कि लिपिक ही अश्लील हरकत किया करते हैं. छात्राओं ने कहा कि लिपिक हमलोगों से एक सादा कागज पर यह कह कर हस्ताक्षर करवा लिये थे कि मिश्रा सर को प्रिंसिपल बनाना है. लेकिन हस्ताक्षर कराने का उनका मंशा गलत था.
वह हस्ताक्षर युक्त कागज पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ उपायुक्त महोदय को दिया गया आवेदन जिसमें लिखा है कि हम सभी छात्राओं को प्रधानाध्यापक अकेले में मिलने की बात कहते हैं. प्रधानाध्यापक के खिलाफ छात्राएं आंदोलन करेंगी. ये सब बातें निराधार है. छात्राओं ने उक्त लिपिक की करतूत पर नाराजगी जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
लिपिक ही है साजिश कर्ता : प्रधानाध्यापक : इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमोद प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार को विद्यालय के कई सामाजिक कार्यकर्ता व पलामू जिला विकास समिति के अध्यक्ष आदित्य चंदेल के समक्ष लिपिक की यह साजिश सामने आयी है. उन्होंने बताया की लगभग दो माह पूर्व विद्यालय के लिपिक प्रमोद पांडेय ने सादे कागज पर छात्राओं से हस्ताक्षर कराकर पलामू उपायुक्त को गलत आवेदन देकर स्कूल व छात्राओं को बदनाम करने का काम किया है.
उन्होंने उच्चाधिकारियों से लिपिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लिखित आवेदन नही मिला : इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया की प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय कुछ छात्राएं प्रधानाध्यापक के साथ आयी थी. सभी छात्राओं ने विद्यालय के लिपिक के खिलाफ शिकायत की है. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अबतक कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement