मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी अरुणा शंकर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी राकेश सिंह की जीत हो इसके लिए संगठन पूरी सक्रियता के साथ जुटा है. सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मेदिनीनगर पहुंचे. प्रेस कांफ्रेंस में नेताद्वय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ भाजपा नगर निकाय का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है. जनता विकास के मुद्दे पर भाजपा के साथ है. इसलिए केंद्र व राज्य के बाद शहर में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि जातपात का नारा देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. लेकिन मेदिनीनगर की जनता सजग व जागरूक है. वोट देने से पहले जनता प्रत्याशी की योग्यता व पृष्ठभूमि देखती है. इस दृष्टिकोण से यदि देखा जाये, तो भाजपा की मेयर प्रत्याशी अरुणा शंकर व डिप्टी मेयर प्रत्याशी राकेश सिंह दूसरे दलों के प्रत्याशियों पर भारी है.
कांग्रेस व झामुमो को निशाने पर लेते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस हो या झामुमो दोनों के पास विकास का कोई विजन नहीं है. दोनों दलों की चिंता जनता या क्षेत्र के विकास नहीं है. बल्कि परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति का संरक्षण कैसे हो, इसके बारे में भी सोचते हैं और यह दोनों पार्टियों की कार्यशैली देखने के बाद ही स्पष्ट भी होता है. यहीं कारण है कि कांग्रेस व झामुमो से जनता का मोहभंग हो चुका है. विकास के मुद्दे पर जनता भाजपा से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने में सक्रिय सहभागिता निभा रही है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, बीससूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, इंद्रजीत सिंह डिपंल, जिला प्रवक्ता शिवकुमार मिश्रा मौजूद थे.

