पाकुड़िया. अंचल अंतर्गत खागाचुआं मौजा में वर्षों से चली आ रही भूमि विवाद का समाधान हो गया. खाता संख्या 42 अंतर्गत कुल 23 दाग की 43 बीघा भूमि को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय के फैसले पर अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराकर वैध पक्ष के मोनिका हांसदा को दखल-दिहानी दी गयी. भूमि के जिन दागों पर यह कार्रवाई हुई, वह 133, 134, 135, 182, 186, 189, 295, 296, 301, 302, 304, 318, 309, 319, 320, 358, 362, 141, 401, 419, 494, 658, एवं 361 है. दिहानी की यह कार्रवाई सीओ की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह एइ रोहित गुप्ता एवं जेइ लालू रविदास की देखरेख में हुई. मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से एएसआइ महादेव चौधरी व राजेश यादव सहित सशस्त्र बल तैनात रहे. भूमि की मापी अंचल निरीक्षक सुभाष यादव, राजस्व कर्मचारी व अंचल अमीन ने की. इस दौरान ग्राम प्रधान, गोडाइत, नायिकी, 16 आना रैयत, मुखिया सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे. प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरता. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है