हिरणपुर. डालसा पाकुड़ के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के सभागार में विश्व जल दिवस सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष कुमार क्रांति प्रसाद के निर्देश पर प्रभारी सचिव सदिश उज्ज्वल बेक ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक गंगाराम टुडू व अजफर हुसैन विश्वास ने संयुक्त रूप से किया. विश्व जल दिवस पर विशेष रूप से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को जल के बचाव व उसके महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही डालसा पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया कि विश्व जल दिवस 2025 का थीम अमूल्य जल, अमूल्य जीवन है. इसका उद्देश्य जल के संरक्षण के महत्व को समझाना और इस प्राकृतिक संसाधन के महत्व को उजागर करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल उपलब्ध हो सके. जल के बिना जीवन संभव नहीं है, क्योंकि यह सभी जीवों की बुनियादी आवश्यकता है. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स याकूब अली, मैनुल शेख समेत प्रखंड कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

