पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन की तत्परता से हिरणपुर हाट परिसर में लंबे समय से चली आ रही जल समस्या का समाधान हो गया. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर हाट परिसर में दो नये चापाकल लगा दिए गये हैं. इससे ग्रामीणों और साप्ताहिक बाजार में आने वाले हजारों लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिलेगी. यह कार्रवाई हाल ही में उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के चैती दुर्गापूजा पंडाल के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर हुई है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया था कि साप्ताहिक हाट में दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन जल सुविधा के अभाव में उन्हें भारी कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी समस्या का समाधान अब जाकर हुआ है. गौरतलब है कि 5 अप्रैल को प्रभात खबर ने भी “लाखों का राजस्व देने वाला साप्ताहिक हाट बदहाल ” शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इस खबर का प्रशासन पर सकारात्मक असर पड़ा और तत्काल समाधान की दिशा में कदम उठाए गये. अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि हाट परिसर में अन्य जरूरी सुविधाओं जैसे शौचालय व शेड निर्माण पर भी प्रशासन ध्यान देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

