महेशपुर. ब्लॉक क्वार्टर परिसर में श्रीश्री मां भवानी, शिव एवं बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन को लेकर गुरुवार की शाम प्रतिमा का भव्य रथयात्रा के माध्यम से गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. इसमें बड़ी संख्या में ब्लॉक के अधिकारी व कर्मी और महिलाएं, पुरुषों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शोभायात्रा ब्लॉक परिसर से निकलकर आंबेडकर चौक, ग्वालपाड़ा शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी, बाजारपाड़ा, हाटपाड़ा, शिव मंदिर के बाद पुनः ब्लॉक परिसर मंदिर पहुंची. इसके बाद पुरोहित दुलाल पांडेय ने अन्य पुरोहितों के साथ मूर्ति स्नान, उपरांतोपरी मूर्ति जैसे कई अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण कर कराया गया. वहीं शोभायात्रा के दौरान लायंस क्लब मुरारोई के सेक्रेटरी मुकेश अग्रवाल, पुष्पेंदु दास के द्वारा भक्तों के लिए शरबत व पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी. शोभायात्रा में रंजीत मंडल, सुजीत मंडल, उत्तम वैद्य, राजेश कुमार, संजय कुमार, गौतम सिंह, गोपाल सिंह, रतन माल, गुंजन तिवारी, अपूर्व राणा, अपूर्व पाल, बापन उपाध्याय, राहुल मिश्रा, विजय भंडारी, साधन ठाकुर सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है