पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी ने की. बैठक में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत पूर्व में हुई बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समाज कल्याण एवं आवास योजनाओं सहित सभी प्रमुख विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ. पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को बैठक में प्रमुखता से उठाया. मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, बीपीओ जगदीश पंडित, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीइइओ मर्सीला सोरेन, कनीय अभियंता लालू रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

