वार्षिक खेल दिवस एलीट स्पोर्टिका का किया गया आयोजन प्रतिनिधि, पाकुड़. एलीट पब्लिक स्कूल की ओर से शहर के बैंक कालोनी स्टेडियम में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस एलीट स्पोर्टिका का आयोजन किया गया. खेल महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, मशाल दौड़, खेल शपथ के साथ की गयी. कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, स्लो साइक्लिंग, कॉक फाइट, लॉन्ग जंप, बैलेंस रेस आदि खेलों का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुर्ती, एसडीपीओ दयानंद आजाद, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कूमार, सेवानिवृत्त एसकेएम विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसआर भगत उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. खेल को जीवन निर्माण का सशक्त माध्यम बताया. विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों को खेलने की शपथ दिलाई गयी, जिसमें निष्पक्षता, ईमानदारी और अनुशासन का संकल्प लिया गया. विद्यालय के निदेशक अरविंद साहा ने कहा कि एलीट स्पोर्टिका का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करना है. बताया कि खेल में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्राचार्य अभीजीत राय समेत शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

