प्रतिनिधि, पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के सिहलीबोना गांव में सोमवार सुबह एक बंद घर के आंगन में पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव निवासी 39 वर्षीय प्रदीप पहाड़िया, पिता सुखलाल पहाड़िया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, घर मालिक बिमल देहरी बाहर काम करने गया है और उसकी पत्नी लाली देवी रविवार को ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गई थी. सोमवार सुबह लौटने पर उन्होंने आंगन में पेड़ से लटकता शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है