स्वच्छता मित्रों के लिए पाकुड़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू प्रतिनिधि, पाकुड़. स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय योजना के तहत गुरूवार को नगर के रविंद्र भवन टाउन हॉल में सफाई मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया. मास्टर ट्रेनर सुजीत गिरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान नगर परिषद प्रशासक श्री चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय योजना के तहत नगर परिषद में कार्यरत सभी सफाई मित्रों के लिए दो दिवसीय स्वच्छता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी सफाई मित्रों का क्षमता विकास करना, साफ-सफाई से संबंधित मानकों के अनुसार कार्य करना, कार्य के समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना, सफाई के दौरान उपयोग में आने वाले सुरक्षा किट का सही उपयोग करना, ठोस अपशिष्ट के निस्तारण समेत अन्य संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि कार्य को बेहतर ढंग से किया जा सके. कार्यक्रम में नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, सेनिटरी इंस्पेक्टर विवेक कुमार, राजस्व निरीक्षक और नगर परिषद के सफाई मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

