प्रतिनिधि, महेशपुर: महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर रात्रि में रोशनी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हाई मास्क लाइटें लगाई गई थीं, ताकि रात में यात्रा करने वाले राहगीरों और स्थानीय निवासियों को अंधेरे से राहत मिल सके. लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था बेकार साबित हो रही है, क्योंकि अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हैं. विशेष रूप से अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक के आसपास का क्षेत्र और हनुमान मंदिर के पास की हाई मास्क लाइटें लंबे समय से बंद हैं. जैसे ही शाम ढलती है, इन क्षेत्रों में गहरा अंधेरा छा जाता है, जिससे ये स्ट्रीट लाइटें केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे के कारण सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. रात्रि में आवागमन कठिन हो गया है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी बंद पड़ी हाई मास्क लाइटों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि क्षेत्र को अंधकारमुक्त बनाया जा सके. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करेगा, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है